All students of class 6th to 12th are invited to take particiapte in Fit india Quiz organized by Physical & Health Education department KV Gail Jhabua.
Fit India’ is an initiative by the Fit India Movement to create awareness among people across the country regarding fitness, health, and nutrition. This activity aims to engage, excite and enable citizens to motivate them towards fitness and raise awareness about fitness through an interactive learning process.
हिंदी पखवाड़ा 2023/Hindi Pakhwada 2023 प्रतिवर्ष सितम्बर माह के दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है । यह मूलत: दो चरणों में पालन किया जाता है कुछ संस्थान 1 से 15 सितम्बर तथा कुछ संस्थान 14 से 28 तक इस पखवाड़े को मनाते हैं ।
हिंदी दिवस 2023 / Hindi Diwas 2023 हिंदी भाषा विश्वभर में बोले जाने सर्वाधिक भाषाओं में से एक है । भारत देश में दिनांक 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका मूल उद्देश्य हिंदी भाषा को बढावा देना है । यह माना जाता है कि हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है । सबसे ज्यादा अंग्रेजी, उसके बाद मंदारियन चीनी भाषा तथा उसके बाद हिंदी भाषा का स्थान आता है । करीबन 602 मिलियन लोग इस भाषा का उपयोग अपने विचारो का आदान प्रदान करने के लिए उपयोग करते है ।
आईये जानते है इसकी शुरूआत कब से हुई – यह माना जाता है कि इसकी शुरूआत सन् 1953 से हुई उस जवाहर लाल नेहरू जी ने 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी । तभी से 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । एक रोचक तथ्य यह भी है कि विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है । अत: प्रतिवर्ष भारत दो बार हिंदी दिवस मनाता है ।
हिंदी पखवाड़ा / हिंदी दिवस से संबंधित कई विडियो भी यूटूब पर उपलब्ध हैं –
हिंदी दिवस
अब आईये हम यह जाने कि हमें हिन्दी दिवस मनाने कि आवश्यकता क्यों हुई – हिन्दी भारत की प्रमुख भाषा है लेकिन अंग्रेजी भाषा की अपार उपयोगिता को देखते हुए । भारत सरकार कई बहुमूल्य कदम समय – समय उठाए है उनमें से हिन्दी दिवस तथा हिंदी पखवाड़ा का मनाना एक हैं । हिन्दी भाषा कीं उपयोगिता को बढाने के लिए भी हम कह सकते है कि ये दिवस मनाये जाते है । इस दौरान सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानो में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन बडी ही उत्साह के साथ किया जाता है । इतना ही नही नगद राशि भी पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती है ताकि प्रतिभागियो को इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा सके । कुछ गिने-प्रतियोगिताये इस प्रकार है – क्विज, निबंध लेखन, पत्र लेखन, मसौदा लेखन, हिंदी कविता पाठ, वाचन, हिन्दी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी स्लोगन लेखन , हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता ,हिंदी सुलेख लेखन इत्यादि ।
इस दिवस के अवसर पर एक ऑनलाईन प्रश्नो-उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन पुस्तकालय विभाग द्वारा किया जा रहा है आप सभी छात्र-छात्राओ, अभिवाको और शिक्षकों से अनुरोध है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और अपना ज्ञानवर्धन करें –